इंदौर, जून 11 -- मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से हनीमून मनाने मेघालय गया कपल अचानक लापता हो जाता है, और फिर उनकी तलाशी के लिए अभियान छिड़ता है। कुछ दिन बात कपल में से पति का शव तो एक खाई से बरामद हो जाता है, लेकिन पत्नी का कुछ पता नहीं चलता है। दोनों के लापता होने के करीब 18 दिन बाद पुलिस पूरे मामले का खुलासा कर देती है और बताती है कि यह जोड़ा लापता नहीं हुआ था, बल्कि महिला ने साजिश के तहत अपने पति को मरवाकर खाई में फिंकवा दिया था। इस अपराध को अंजाम देने के लिए उसने अपने प्रेमी के तीन दोस्तों को सुपारी किलर्स बनाकर मेघालय बुलाया था और धारदार हथियार से पति की हत्या करवा कर उसे रास्ते से हटा दिया। इस वारदात को लेकर साजिश रचने और वारदात करने वाले पांचों आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। जिसके बाद पुलिस अब उनसे पूछताछ कर रही है, जिसके आधार पर अपन...