नई दिल्ली, अगस्त 7 -- ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में शिलॉन्ग जिला अदालत ने मुख्य आरोपी सोनम और राज कुशवाहा की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। दोनों पिछले दो महीनों से शिलॉन्ग जेल में बंद हैं और उन पर राजा की हत्या करवाने का गंभीर आरोप है। 11 मई को सहकार नगर निवासी राजा रघुवंशी की शादी गोविंद नगर खारचा निवासी सोनम से हुई थी। शादी के महज 11 दिन बाद सोनम, राजा को हनीमून के बहाने शिलॉन्ग लेकर गई। आरोप है कि उसने कथित प्रेमी राज के दोस्तों के साथ मिलकर पति राजा की हत्या कर दी और लाश खाई में फेंक दी। पुलिस जांच में सामने आया है कि हत्या की साजिश सोनम ने राज के साथ मिलकर रची थी। सबूत छिपाने के आरोप में गिरफ्तार किए गए तीन लोगों को जमानत मिल चुकी है। ये आरोपी शिलॉन्ग से लौटने के बाद इंदौर में सोनम को पनाह देने और सबूत मिटाने मे...