इंदौर, जून 18 -- इंदौर के सनसनीखेज राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक नया मोड़ आया है। सोशल मीडिया पर राजा और सोनम रघुवंशी की शादी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो उनकी रिसेप्शन नाइट का है। इस वीडियो में दोनों हंसी-मजाक के मूड में एक गेम खेलते दिख रहे हैं। इस दौरान एंकर उनसे पूछता है कि उनके होने वाले बच्चे का नाम कौन रखेगा? जानिए सोनम और राजा इसका क्या जवाब देते हैं।रिसेप्शन की रात की वीडियो वायरल 11 मई 2025 को इंदौर में राजा और सोनम की शादी हुई थी। शादी से एक रात पहले संगीत और रिसेप्शन का आयोजन हुआ। वायरल वीडियो इसी रिसेप्शन का है, जहां एक एंकर राजा और सोनम के साथ मजेदार गेम खेल रहा है। दोनों को विपरीत कुर्सियों पर बिठाया गया और उनके जूतों को लेकर सवाल-जवाब का दौर शुरू हुआ। माहौल हल्का-फुल्का था, मेहमान हंस रहे थे और राजा-सोनम भी मुस...