वरिष्ठ संवाददाता, जून 21 -- पहले मुस्कान उसके बाद सोनम ने प्रेमी की खातिर पति को मौत के घाट उतारा। यूपी के आगरा में ऐसा मामला चार साल पहले हुआ था। पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। सोनम और मुस्कान के मामले में अभी केस चलेगा। आगरा की पूनम और उसके प्रेमी सोनी को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। सोनम और मुस्कान कांड की वजह से सजा होते ही यह मामला सुर्खियों में आ गया। पूनम ने भी प्रेमी के लिए पति की हत्या की थी। जिला जज संजय कुमार मलिक ने आरोपी पत्नी पूनम निवासी पवावली डौकी और प्रेमी सोनी निवासी तासौड मंसुखपुरा को आजीवन कारावास और 20 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई। अभियोजन की ओर से डीजीसी बसंत कुमार गुप्ता और एडीजीसी देवी सिंह सोलंकी ने छह गवाह पेश किए। वादी रामप्रकाश ने थाना डौकी में तहरीर देकर बताया था ...