हमीरपुर, दिसम्बर 20 -- मुस्करा। राजकीय इंटर कॉलेज की कक्षा नौ की मेधावी छात्रा सोनम ने उप्र स्तरीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी में द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपने कॉलेज और जनपद का नाम रोशन किया है। प्रदर्शनी पीएम श्री राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज वाराणसी में 16 से 19 दिसंबर 2025 तक आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश के चुनिंदा बाल वैज्ञानिकों ने भाग लिया था, जिसमें सोनम ने अपने शानदार प्रदर्शन से निर्णायक मंडल को प्रभावित किया। सोनम ने कृषि विज्ञान विषय के अंतर्गत 'चिरस्थाई कृषि' पर अपना विज्ञान मॉडल/प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया। उनके इस प्रोजेक्ट में वैज्ञानिक सोच, नवाचार और रचनात्मकता का अद्भुत संगम देखने को मिला। छात्रा की इस उपलब्धि के पीछे उनके मार्गदर्शक शिक्षक दिलीप कुमार (कृषि विज्ञान) का विशेष योगदान रहा। जिनके कुशल मार्गदर्शन में सोनम ...