इंदौर, जून 20 -- राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है। राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी ने राजा को मारने के लिए अपने प्रेमी राज कुशवाहा को शिलॉन्ग जाने से पहले 5 लाख रुपए और एक पिस्टल दी थी। पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि सोनम और अन्य तीन आरोपियों ने शिलॉन्ग में राजा को पिस्टल से मारने का प्लान बनाया था, लेकिन वो प्लान फेल हो गया। इसके बाद राज और अन्य आरोपियों ने एक खुकरी खरीदी और उसी से राजा को मौत के घाट उतार दिया।गोली मारकर हत्या का था प्लान गुरुवार को मेघालय पुलिस ने नया खुलासा करते हुए बताया कि शिलॉन्ग जाने से पहले राज और सोनम ने मिलकर एक कैफे में प्लान बनाया था। इसके बाद सोनम ने प्रेमी राज को 5 लाख रुपए दिए थे। पांच लाख रुपए के अलावा सोनम ने प्रेमी राज को एक पिस्टल भी दी थी। इसी पिस्टल से राजा रघुवंशी को मौत के घाट उतारने का प्...