इंदौर, जून 11 -- इंदौर की सौनम रघुवंशी ने अपने पति राजा रघुवंशी को रास्ते से हटाने के लिए हत्या की जिम्मेदारी तीन लड़कों को सौंपी थी। इन तीनों ने ही शिलॉन्ग में राजा की हत्या कर उसका शव खाई में फेंक दिया। 2 जून को उसका शव 'वेइसाडोंग फॉल्स' के पास मिला जिसके सिर पर गहरी चोटें थीं। इसके बाद खून से सना धारदार हथियार और अन्य सामान भी बरामद किया गया। राजा का शव मिलने के बाद पुलिस समझ गई कि ये हत्या का केस है और फिर सोनम की तलाश तेज कर दी गई। पुलिस को इस बात का भी शक हो गया था कि कहीं ना कहीं इस हत्या में सोनम भी शामिल हो सकती है। पुलिस ने इस मामले में कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए रविवार रात को सोनम के लवर राज कुशवाहा को इंदौर से गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद सोमवार सुबह सोनम ने भी सरेंडर कर दिया। इसके अलावा उन लड़कों को भी गिरफ्तार कर लिया गया जिन्हें...