इंदौर, जून 10 -- इंदौर का कपल हनीमून मनाने के लिए मेघालय के शिलॉन्ग गया था, लेकिन दोनों लापता हो गए। 2 जून को राजा रघुवंशी की लाश बरामद हुई। गायब होने के करीब 17 दिन बाद पत्नी सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया। सोनम का इतने दिन गायब रहना और मेघालय से गाजीपुर पहुंचना अपने आप में कई सवाल खड़े करता है। इन्हीं सवालों में एक प्रश्न राजा रघुवंशी की मां उमा रघुवंशी ने उठाया है। उन्होंने सोनम के गाजीपुर पहुंचने में एक ड्राइवर के होने की बात कही है। इसके लिए उन्होंने जांच करने की भी मांग की है। उमा ने आशंका जताई है कि परिवार वाले सोनम की मदद कर रहे थे। सोनम के परिवार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सोनम को गाजीपुर पहुंचाने में मदद की गई है। उमा ने खुलासा करते हुए कहा है कि सोनम के घर हमेशा एक ड्राइवर रहता था। सोनम को गाजीपुर छोड़ने वाल...