नई दिल्ली, जून 10 -- Indore Honeymoon Couple Murder case: इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। शादी के महज 10 दिन बाद राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी उसे हनीमून के लिए मेघालय ले गई और वहां तीन लड़कों से उसकी हत्या करवा दी। बताया जा रहा है कि इस हत्या का प्लान राज और सोनम नें मिलकर बनाया था। 11 मई को सोनम और राजा की शादी हुई और 16 मई को राज और सोनम ने फैसला लिया कि अगर उन्हें साथ रहना है तो राजा को रास्ते से हटाना ही होगा। इसके बाद राज ने इस हत्या की जिम्मेदारी अपने दोस्तों को दी जिन्होंने शिलॉन्ग पहुंचकर राजा की हत्या कर दी। इस दौरान राज खुद इंदौर में ही था। इस हत्याकांड के बाद सोनम और राज को लेकर भी कई बड़े खुलासे हुए हैं। राज सोनम के भाई की प्लाईवुड क कंपनी में काम करता था। यहीं पर सोनम भी काम करती थी। इस दौरान दो...