इंदौर, जून 19 -- इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर मामले में सोनम से उनकी कुंडली का मिलान करने वाले ज्योतिषाचार्य ने कई खुलासे किए हैं। उन्होंने दावा किया है कि इस मामले में शामिल दूसरी महिला का खुलासा जल्द होगा। उन्होंने राजा के परिवार द्वारा पूछे गए कई सवालों के जवाब भी दिए। बताया जाता है कि राजा और उसके परिवार को लेकर की गई उनकी ज्यादातर भविष्यवाणियां सच साबित हुए हैं। राजा रघुवंशी मर्डर मामले में ज्योतिषाचार्य अजय दुबे ने बड़े दावे और खुलासे किए हैं। पंडित अजय दुबे ने कहा राजा के परिवार ने सोनम की कुंडली से अपने बेटे की कुंडली का मिलान करवाया था। उन्होंने राजा के परिवार द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब भी दिएः- सवालः राजा की तो हत्या हो गई लेकिन बहू सोनम कहां है जवाब- सोनम जिंदा है और सुरक्षित है सवालः सोनम जिंदा है तो कहां है जवाब - उत्तर की ...