इंदौर, जुलाई 22 -- इंदौर के ट्रांसपोर्ट व्यवसायी राजा रघुवंशी के मर्डर केस में एकबार फिर नया मोड़ आ गया है। इस बार यह ट्विस्ट वारदात की मुख्य आरोपी और मृतक की पत्नी सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद की वजह से आया है। दरअसल मृतक राजा का भाई विपिन मंगलवार को जब शिलॉन्ग पहुंचा तो उसे पता चला कि गोविंद कुछ दिनों से राज और सोनम दोनों के लिए वकील की तलाश कर रहा है, साथ ही वह केस से जुड़े सभी पहलुओं पर कई वकीलों से चर्चा भी कर चुका है। यह बात सुनकर विपिन के सब्र का बांध आज पर टूट गया और उसने सीधे तौर पर आरोप लगा दिया कि राजा की हत्या को लेकर सोनम के भाई गोविंद ने अब तक जितनी भी बातें हमारे परिवार और मीडिया से कहीं हैं, वह सब झूठी साबित हुई हैं। साथ ही विपिन ने आरोप लगाया कि गोविंद राजा के परिवार को सीधे तौर पर धोखा दे रहा है। शिलॉन्ग पहुंचे विपिन ने वह...