इंदौर, जून 10 -- राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक नई बात यह सामने आई है कि इंदौर से गाजीपुर तक के सफर में सोनम के साथ दो अन्य लोग भी मौजूद थे। यह भी दावा किया जा रहा है कि सोनम की शादी उसके परिजनों ने जल्दबाजी में कराई थी। राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने कहा कि इस हत्याकांड में पांच से अधिक आरोपी शामिल थे। सोनम की मां को उसके कथित अवैध संबंध के बारे में पता था, लेकिन उन्होंने इसे छिपाया। राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने दावा किया कि सोनम दो लोगों के साथ यूपी के गाजीपुर बस से पहुंची थी। उन्होंने बताया कि जब सोनम ने सरेंडर किया तो उसने अपने भाई को फोन किया था। उसने अपने भाई को बताया था कि उसको कोई गाजीपुर में छोड़ गया है। उसका कहना था कि वह उन लोगों को नहीं जानती है। सवाल यह कि वह उन दो लोगों को कैसे नहीं जानती थी? विपिन ने यह भी दावा किया कि इस हत्य...