इंदौर, जून 16 -- ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी के घर पर तेरहवीं कार्यक्रम के दौरान सोनम का भाई गोविंद और उसका परिवार भी शामिल हुआ। इस मौके पर गोविंद ने कहा- हम सभी को यह जानना है कि आखिर क्या वजह थी कि सोनम ने राजा की हत्या की। अब तक पूरी बात खुल कर सामने नहीं आई है। इस मामले में नार्को टेस्ट होना चाहिए। इस बीच शिलांग पुलिस ने गोविंद से संपर्क करने की बात कही है। गोविंद कुछ दिन बाद शिलांग जाएंगे।...तो कोई कदम उठाते गोविंद ने राज और सोनम की अफेयर कि बात को नकार दिया है। गोविंद का कहना है कि यदि उसको या परिवार को थोड़ी भी जानकारी होती तो कोई कदम उठाते। आजकल लव मैरिज करना कोई नई बात नहीं है। परिवार को इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं थी।कुछ दिन पहले राज दे गया था डेढ़ लाख रुपये गोविंद ने बताया कि फर्म के खाते में जो भी रुपये आते थे वो बराबर...