नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- सोनम कपूर ने हाल ही में अपनी सेकेंड प्रेग्नेंसी अनाउंस की है। 40 की उम्र में दूसरी बार मां बनने जा रहीं सोनम कपूर ने प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के साथ फैशन का लेवल भी हाई कर दिया है। गुलाबी रंग के आउटफिट में नजर आने के बाद अब उन्होंने ट्रेडिशनल आउटफिट को वियर किया है। आइवरी कलर के अनारकली कुर्ते में प्रेग्नेंसी ग्लो चमक बढ़ाने के लिए काफी दिख रहा।डिजाइनर सूट में इंप्रेसिव दिख रहा लुक सोनम कपूर ने इंस्टाग्राम पर ब्यूटीफुल पिक्स शेयर की है। जिसमे वो डिजाइन राहुल मिश्रा के क्रिएशन को कैरी किया है। इंडियन आउटफिट में सोनम कपूर का ग्रेसफुल लुक आइडियल दिख रहा है। जिसे देखकर प्रेग्नेंट लेडीज जरूर इंस्पायर हो सकती है।खास है अनारकली कुर्ता आइवरी शेड के अनारकली कुर्ते को धोती स्टाइल बॉटम वियर के साथ पेयर किया गया है। जिस पर गोल्ड...