नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने हाल में अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की जानकारी फैंस के साथ शेयर की है। एक्ट्रेस ने एक पोस्ट के साथ बताया था कि उनकी जिंदगी में एक दूसरा मेहमान आने वाला है। अब सोनम ने अपने बेबी बंप के साथ तस्वीरें शेयर कर दी हैं। सोनम हमेशा से स्टाइल आइकॉन रहीं हैं। उन्होंने अपने ही स्टाइल में नई तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती देखी जा सकती हैं।सोनम कपूर ने फिर दिखाया बेबी बंप सोनम ने वाइट अनारकली स्टाइल सूट कैरी किया है। बालों को स्टाइल करते हुए एक छोटे बैग के साथ पोज दिए हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सोनम ने कैप्शन में लिखा, "दिल बदलता नहीं. बस औरों के लिए धड़कने लगता है।" सोनम के इस पोस्ट पर फैंस और सेलेब्रिटी उन्हें बधाई दे रहे हैं। View this post on Instagr...