नई दिल्ली, जून 23 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने हाल ही में अपने बाल कटवाए हैं और उन्हें डोनेट कर दिया है। एक्ट्रेस ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैंस को इस बारे में बताया। सोनम कपूर ने अपने घने लंबे बालों का क्रेडिट अपने पिता अनिल कपूर को दिया है। सोनम कपूर ने सोमवार को अपने बालों की लंबाई 12 इंच कम करवा दी और बालों को कटवाने के बाद उन्होंने इन्हें दान कर दिया है।सोनम कपूर ने किया अपने पिता का शुक्रिया सोनम कपूर ने अपनी इंस्टा पोस्ट में लिखा, "मैंने अपने बाल 12 इंच छोटे करवाने और इन्हें दान कर देने का फैसला किया। शुक्रिया अनिल कपूर इतने अच्छे जीन्स के लिए।" अनिल कपूर ने अपनी बेटी की इस पोस्ट को लाइक किया है। बहुत से सोशल मीडिया यूजर्स ने इस बात के लिए 'खूबसूरत' फेम एक्ट्रेस की तारीफ की है। कमेंट सेक्शन में एक फॉलोअर ने लिखा- सोनम तुम...