नई दिल्ली, दिसम्बर 6 -- सोनम कपूर हमेशा से अपने बेहतरीन फैशन सेंस और एलिगेंट स्टाइल के लिए जानी जाती हैं और उनके मैटरनिटी लुक्स भी इसका शानदार उदाहरण हैं। हाल ही में सामने आया उनका ब्लैक और गोल्ड बनारसी साड़ी लुक ना केवल क्लासी है, बल्कि भारतीय परंपरा और मॉडर्न एलिगेंस का खूबसूरत मेल भी दिखाता है। इस लुक में सोनम कपूर ने बेहद सादगी के साथ अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट किया है जो मातृत्व की खूबसूरती को और निखारता है। ब्लैक सिल्क साड़ी पर बना गोल्ड जरदोजी बॉर्डर लुक को रॉयल टच देता है। यह लुक दिखाता है कि गर्भावस्था के दौरान भी पारंपरिक पहनावा कितनी गरिमा और आत्मविश्वास के साथ कैरी किया जा सकता है। सोनम का यह अंदाज उन महिलाओं के लिए प्रेरणा है जो मैटरनिटी पीरियड में भी स्टाइल और कंफर्ट दोनों को प्राथमिकता देना चाहती हैं। बनारसी साड़ी: सोनम की सा...