इंदौर, जून 24 -- इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में रोज नए किरदार सामने आ रहे हैं। अब तक इस मामले में सोनम-राज और तीन आरोपियों के अलावा और भी गिरफ्तारियां हुई हैं,जिसके बाद यह आंकड़ा 8 को पार कर गया है। इन गिरफ्तारियों के बाद यह अब भी क्लियर नहीं हो पाया है कि सोनम रघुवंशी ने अपने पति राजा का मर्डर क्यों करवाया था। इस बीच राजा के घरवालों ने एक और कदम उठाने का फैसला किया है। राजा रघुवंशी के बड़े भाई विपिन रघुवंशी ने बताया कि वह अब मेघालय हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाने जा रहे हैं।नार्को टेस्ट की मांग मेघालय में हनीमून के दौरान हुई राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में,उनके बड़े भाई ने सोमवार को कहा कि उनका परिवार मेघालय हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएगा। वे मामले की मुख्य आरोपी सोनम और उसके कथित प्रेमी राज कुशवाहा का नार्को-एनालिसिस टेस्ट कराने...