रामपुर, जून 17 -- कहते हैं प्यार आबाद करता है, सुकून देता है। जिंदगी में प्यार है तो सबकुछ पाया जा सकता है। लेकिन, यही प्यार अगर जिद, जुनून और पागलपन बन जाए तो कई जिंदगियां तबाह होती हैं। इंदौर की सोनम रघुवंशी ने भी ऐसा ही किया। किसी भी तरह अपने प्यार को पाने की उसकी जिद ने सिर्फ राजा की हत्या नहीं की, बल्कि परिवारों के सपनों को कुचल दिया। इससे पहले मेरठ में भी मुस्कान ने भी प्रेम के खातिर पति सौरभ राजपूत की हत्या कर शव को नीले ड्रम में काटकर डाल दिया था। अब रामपुर में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है। मंगेतर ने प्रेमी के साथ मिलकर होने वाले पति की हत्या कर दी। वहीं,इससे पहले भी कई मामले जिले में ऐसे हो चुके है। जिनमें खुद भी अपनी जिंदगी खराब करने के साथ ही कई परिवारों की खुशियों को छींना गया हैं। रिश्तों का नहीं रहा मान रामपुर। मनोचिकित्स...