रांची, जनवरी 11 -- खूंटी, संवाददाता। कर्रा के सोनमेर में रविवार को हिंदू युवा जुटान सह वनभोज का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें खूंटी जिले सहित कर्रा, मुरहू, तोरपा, लापुंग, बानो, तमाड़ और रांची से सैकड़ों की संख्या में हिंदू युवा शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को सामाजिक जागरूकता, रोजगार और स्वरोजगार के प्रति प्रेरित करना रहा। कार्यक्रम में उपस्थित चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव मुकेश जायसवाल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में युवाओं को व्यवसाय से जुड़ने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यवसाय छोटा नहीं होता, मेहनत और लगन से हर क्षेत्र में सफलता हासिल की जा सकती है। वहीं शशांक राज ने सरकारी योजनाओं में समुदाय की घटती भागीदारी पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि आज आम लोगों की समस्याओं को लेकर युवाओं को एकजुट होना होगा और सरका...