रांची, जुलाई 1 -- कर्रा, प्रतिनिधि। कर्रा प्रखंड के सोनमेर मंदिर परिसर स्थित सरना बखोड़ में मंगलवार को खूंटी विधायक राम सूर्या मुंडा द्वारा स्टेज निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया गया। भूमि पूजन गांव के पारंपरिक पाहन द्वारा संपन्न कराया गया। शिलान्यास कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि मां सोनमेर दशभुजी मंदिर ऐतिहासिक आस्था का केंद्र है और यहां सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के सभी सरना स्थलों का सुंदरीकरण कराया जाएगा, ताकि परंपरागत धार्मिक स्थलों का सम्मान बना रहे। मंदिर पहुंचने पर विधायक का ग्रामीणों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष संदीप हेरेंज, कोषाध्यक्ष जीवन होरो, रोशन लकड़ा, शिबू होरो, ग्राम प्रधान पांडा मुंडा, पड़हा राजा एतवा मुंडा, कालू पाहन, मंदिर सचिव स...