बेगुसराय, सितम्बर 20 -- गढ़पुरा एक संवाददाता। दुर्गा की पूजा को लेकर तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। कहीं मां की प्रतिमा बनाई जा रही है तो कहीं पंडाल बनाने का काम शुरू हो चुका है। 22 सितंबर से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्र में गढ़पुरा प्रखंड के सोनमा गांव स्थित अष्टभुजी दुर्गा मंदिर में धूमधाम से पूजा होगी। आदिशक्ति की आराधना को लेकर पूजा समिति द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारी चल रही है। यहां पुराने मंदिर के स्थान पर नए भव्य मंदिर में प्रतिवर्ष मां दुर्गा समेत विभिन्न देवी-देवताओं की प्रतिमा स्थापित की जाती है। इस बार यहां दो दिनों का मेला लगेगा खासकर सप्तमी व अष्टमी के दिन यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुड़ती है। इस बार यहां कोलकाता के दक्षिणेश्वरी काली मंदिर के स्वरूप का पूजा पंडाल बनाया जा रहा है। इस मंदिर की स्थापना के बारे में मां अष्टभुजी ...