मधुबनी, दिसम्बर 21 -- बाबूबरही। थाना क्षेत्र के सोनमती पंचायत अंतर्गत खीरखिरिया टोल एवं खोजपुर दक्षिणवारी टोला गांव में बीती रात बेखौफ बदमाशों ने चोरी घटना को अंजाम दिया। घटना 12 से 2 बजे रात की बतायी जा रही है। चोरों ने जिन चार अलग-अलग घरों को निशाना बनाया। उनमें खीरखिरिया टोल गांव के लाल बाबू यादव एवं उनके सगे भाई और खोजपुर दक्षिणवारी टोला गांव के मुश्किल कामत और राम कुमार भगत शामिल हैं। लालबाबू एवं उनके सगे भाई के घर से पांच हजार रुपये नगद, आठ भर चांदी के जेवर,कपड़े सहित करीब पचास हजार रुपये के सामान चोरी हुई। वहीं खोजपुर दक्षिणवारी टोला गांव के मुश्किल कामत के घर से नगद समेत करीब बीस हजार रुपये के सामान और राम कुमार भगत के घर से दस हजार रुपए के सामान पर चोरों ने हाथ साफ किया। घटना के बाद पीड़ित परिवारों में भय और आक्रोश व्याप्त है। पुलि...