उरई, नवम्बर 18 -- उरई। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने समस्याओं को लेकर डीएम कार्यालय में प्रदर्शन कर सात सूत्रीय मांग पत्र राष्ट्रपति के नाम दिया। सोनभद्र में खनन हादसे में मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये का मुआवजे की मांग की। मंगलवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ता डीएम कार्यालय में मांग पत्र सिटी मजिस्ट्रेट को दिया। राज्य काउंसिल सदस्य विनय पाठक ने बताया प्रदेश में दलित महिलाओं एवं अलपसंख्यको पर अत्याचारों पर रोक लगाई जाए। गांव में फर्जी आवासीय पटटो पर लोगों को परेशान करने पर कार्रवाई की जाए। सार्वजनिक राशन वितरण प्रणाली में हो रही कालाबाजारी को रोका जाए। साथ ही प्रदेश में किसानों को फसलों की बुवाई के लिए खाद समितियां पर पर्याप्त उपलब्ध कराई जाए। बुंदेलखंड सहित प्रदेश में वर्षा से धान व मटर फसलों को नुकसान पर किसानों को मुआव...