सोनभद्र, जनवरी 26 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिले के लोगों को अब महाकुम्भ जाना आसान होगा। उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल सोनभद्र के अगोरी रेलवे स्टेशन से रविवार से प्रयागराज के लिए महाकुम्भ स्पेशल टे्रन का संचालन करेगी। इस टे्रन का संचालन तीन दिनों के लिए किया जा रहा है। सोनभद्र रेलवे स्टेशन अधीक्षक राममनी सारस्वत ने बताया कि जिले से महाकुम्भ जाने वाले यात्रियों की संख्या को देखते हुए स्पेशल टे्रन की मांग की गई थी। इस पर रविवार को महाकुम्भ जाने के लिए स्टेशन टे्रन को मंजूरी मिल गई है। उन्होंने बताया कि सोनभद्र के अगोरी रेलवे स्टेशन से शाम छह बजे के बाद महाकुम्भ स्पेशल का संचालन किया जाएगा। इस टे्रन में कुल 18 डिब्बे रहेंगे। टे्रन शाम छह बजे अगोरी से प्रयागराज के लिए रवाना होगी। उन्होंने बताया कि 28 को प्रयागराज से वापसी होगी। वहीं 27 जनवरी क...