लखनऊ, अगस्त 7 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता सोनभद्र को धार्मिक पर्यटन व कैम्पिंग सर्किट के रूप में विकसित किया जाएगा। जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा और विभिन्न तरह के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। गुरुवार को राजधानी स्थित भागीदारी भवन में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें सोनभद्र, चंदौली व मीरजापुर जनपदों में वनाधिकार प्रमाण पत्रों के प्रकरणों पर चर्चा की गई। समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण, वन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अरुण कुमार सक्सेना व समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव कुमार गोंड मौजूद रहे। सोनभद्र, चंदौली व मीरजापुर जिलों में वनाधिकार प्रमाण पत्रों में एकरूपता की जांच के लिए निदेशक जनजातीय विभाग और वन विभाग से प्रधान मुख्य वन संरक्षक (सीसीएफ) की संयुक्त टीम मौके पर जाएगी। टीम मौके पर प्रवास कर कागजों की जांच प...