सोनभद्र, जून 16 -- सोनभद्र, संवाददाता। सोनभद्र में सोमवार की शाम बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से पांच की मौत हो गई तथा चार लोग झुलस गए। राबर्ट्सगंज और कोन एक-एक महिला तथा विण्ढमगंज एक वृद्ध की मौत हो गई। जबकि सिंगरौली जिले के सुपेला और गोड़गवां में महिला सहित दो की मौत हो गई। वहीं रायपुर थाने के तीन सिपाही तथा विण्ढमगंज की एक महिला झुलस गई। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के पेटराही पाठक निवासी 58 वर्षीय मंजू देवी पत्नी अर्जुन पाठक अपने घर के सामने आम के पेड़ के नीचे आम बीनने के लिए गई थी। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी और उसकी चपेट में आकर उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कोन थाना क्षेत्र के निगाही गांव निवासी 40 वर्षीय फूलमती देवी पत्नी राजेश सोमवार की शाम करीब चार बजे बाजार से लौटते समय आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही म...