सोनभद्र, फरवरी 2 -- यूपी के सोनभद्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां हाथीनाला थाना क्षेत्र के रानीताली में वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर रविवार की शाम साढे़ सात बजे ट्रेलर और कार की टक्कर हो गई। इस हादसे में कार सवार सहित छह लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कार सवार लोग छत्तीसगढ़ से प्रयागराज महाकुंभ जा रहे थे। मृतकों में ट्रेलर चालक और एक अन्य राहगीर भी शामिल है। उधर सूचना मिलने पर पुलिस ने राहगीरों की मदद से तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चोपन भिजवाया। छत्तीसगढ़ से एक कार में सवार होकर सात लोग प्रयागराज महाकुंभ घूमने जा रहे थे। रविवार की शाम जैसे ही वे हाथीनाला थाना क्षेत्र के रानीताली के पास वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर पहुंचे, इसी दौरान चोपन की तरफ से रेणुकूट की तरफ जा रहा एक ट्रेलर अन...