जहानाबाद, नवम्बर 21 -- करपी, निज संवाददाता। सोनभद्र बंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के सोनभद्र गांव में शुक्रवार को कृषि जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुशांत शर्मा ने की। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने किसानों को पीएम किसान योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। इसके अतिरिक्त सस्ते दामों पर बीज खरीदने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। बीटीएम अनिल श्रीवास्तव ने कहा कि जलवायु के अनुकूल कृषि कार्य करना चाहिए। इन्होंने उन्नत पैदावार कैसे प्राप्त करें तथा उन्नत बीज का इस्तेमाल कैसे किया जाए संबंध में भी जानकारी दी। रबी फसल में कीट से बचाव पर विस्तार से जानकारी दी गई। इन्होंने कहा कि कृषि का बेहतर प्रबन्धन कर अधिक उपज प्राप्त किया जा सकता है। इस मौके पर किसान सलाहकार अनिल कुमार ,रविंद्र कुमा...