सोनभद्र, जनवरी 13 -- सोनभद्र, संवाददाता। सोनभद्र बार एसोसिएशन के निर्वाचन वर्ष 2026-27 के अंतर्गत मंगलवार को मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। चुनाव में अधिवक्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और कुल 89.29 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महामंत्री एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन सकुशल सम्पन्न हुआ। चुनाव का प्रारंभ एल्डर्स कमेटी और निर्वाचन अधिकारी की तरफ से ज्ञान की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया गया। चेयरमैन एल्डर्स कमेटी कृपा नारायण मिश्र ने पहला मतदान किया। निर्वाचन अधिकारी सुरेश सिंह ने बताया कि मतदाता को लंबी भीड़ से निजात दिलाने के लिए मतदाता पर्ची के तीन काउंटर, मतपत्र प्राप्त करने के तीन काउंटर एवं वोटिंग के तीन बूथ बनाए गए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुरेश सिंह एडवोकेट की तरफ से जारी आंकड़ों...