सोनभद्र, जून 3 -- सोनभद्र, संवाददाता। रामपुर बरकोनिया थाना पुलिस और एसओजी की टीम ने मंगलवार को थाना क्षेत्र के रामपुर गांव से जिला अस्पताल से चोरी किए गए बच्चे के साथ आरोपी महिला और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी महिला ने सोमवार को बच्चे को जिला अस्पताल के प्रसव वार्ड से चोरी किया था। जिला अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने महिला की पहचान की। अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अमित कुमार ने बताया कि जिला अस्पताल से सोमवार की सुबह बच्चा चोरी होने के मामले में पिता सुदामा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी महिला की तलाश की जा रही थी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला की तलाश में जुटी थी। मंगलवार को रामपुर बरकोनिया थानाध्यक्ष कमल नयन दुबे, लोढ़ी चौकी प्रभारी संजय सिंह और एसओजी की टीम ने मुखबिर की सूचना पर रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्...