सोनभद्र, नवम्बर 21 -- सोनभद्र खनन हादसे में बड़ी कार्रवाई हुई है। पहाड़ी धंसने से सात लोगों की मौत के बाद हादसे की जांच के लिए गठित एसआईटी ने शुक्रवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें एक माइंस मैनेजर और तीन मेठ शामिल हैं। टीम नामजद दो आरोपियों और अज्ञात मालिक की तलाश में जुटी है। बिल्ली मारकुंडी में मेसर्स कृष्णा माइनिंग वर्क्स की खदान में 15 नवंबर को ड्रिलिंग के दौरान पहाड़ी का बड़ा हिस्सा ढह गया था। हादसे में सात मजदूरों की दबकर मौत हो गई थी। 16 नवंबर को ओबरा पुलिस ने अज्ञात मालिक, घोरावल के पूर्व ब्लॉक प्रमुख मधुसूदन सिंह और दिलीप केशरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया किया था। इस बीच गुरुवार को एसपी अभिषेक वर्मा ने सीओ ओबरा हर्ष पांडेय के नेतृत्व में पांच सदस्यीय एसआईटी (विशेष जांच दल) गठित कर दी। टीम ने पड़ताल के दौरान चार और आरोपिय...