नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- यूपी के सोनभद्र में हुए खदान हादसे में चार और शव बरामद हो गए हैं। इससे मरने वाालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। अब भी 11 मजदूर अंदर फंसे हुए हैं। उन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है। शनिवार की शाम हुए हादसे के बाद से पुलिस, प्रशासन के साथ ही निजी कंपनियों के विशेषज्ञ और एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की टीमें मौके पर जुटी हुई हैं। इस बीच जिले के प्रभारी मंत्री रवींद्र जायसवाल भी सोमवार को यहां पहुंचे और अधिकारियों से राहत कार्य की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। पीड़ितों की हर संभव मदद का भी आश्वासन दिया है। ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली मारकुंडी में शनिवार को दोपहर बाद ड्रिलिंग के दौरान लगभग 150 फीट अधिक ऊंचाई से पहाड़ का बड़ा हिस्सा ढहकर नीचे आ गिरा था। इससे कई मजदूर दब गए। आठ घंटे बाद रात 12 ...