सोनभद्र, नवम्बर 17 -- सोनभद्र में शनिवार की शाम खदान धंसने के बाद से लगातार रेस्क्यू अभियान चल रहा है। हादसे के दौरान गिरी सबसे हैवी चट्टान को भी अब तोड़ दिया गया। 40 घंटे का के बाद इसे तोड़ने में सफलता मिली है। अब तक यहां से सात लोगों को शवों को बरामद किया जा चुका है। इनमें दो शव रविवार को निकाले गए थे जबकि सोमवार को पांच शवों को बरामद किया गया है। इनमें से छह लोगों की पहचान कर ली गई है। मृतकों में दो सगे भाई और जीजा-साले भी शामिल हैं। अभी भी आठ मजदूरों के मलबे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है, जिन्हें निकालने का क्रम चालू है। शनिवार रात आठ बजे से शुरू हुए रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भी हैवी चट्टान को हटाने में सफलता नहीं मिल पाई। बिल्ली मारकुंडी में खदान धंसने से गिरी सबसे हैवी चट्टान के कारण राहत और बचाव कार्य में काफी दिक्कत आ रही थी।...