सोनभद्र, दिसम्बर 5 -- म्योरपुर, हिंदुस्तान संवाद। सोनभद्र के म्योरपुर थाना क्षेत्र के आरंगपानी गांव के एक युवक की हैदराबाद में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों के पहुंचने से पहले ही पुलिस ने शव का दाह संस्कार कर दिया। पीडित परिवार ने मौत के कारणों की जांच कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है। म्योरपुर थाना क्षेत्र के आरंगपानी गांव निवासी 25 वर्षीय संकेत उर्फ सोनू पुत्र सरजू हैदराबाद कमाने गया था। घर लौटते समय हैदराबाद से दो सौ किमी दूर किसी ढाबे से वह रहस्यमय ढंग से गायब हुआ। उसकी लाश चार दिन बाद वहां के तालाब में मिली। पुलिस ने शव को दफना दिया। घर वाले मौके पर गए तो यही कहानी सामने आई। सच्चाई क्या है वह जांच का विषय बन गया है। शुक्रवार को पीड़ित परिवार ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर काम पर ले जाने वाले कथित पेटी ठेकेदार के खिलाफ कार...