सोनभद्र, नवम्बर 23 -- शक्तिनगर, हिंदुस्तान संवाद बीना पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत रविवार तड़के लगभग तीन बजे मुख्य हाइवे बीना महाप्रबंधक कार्यालय के समीप खड़ी ट्रेलर मे पीछे से एक ट्रेलर नें जोरदार टक्कर मार दिया। इससे पीछे से आए ट्रेलर चालक की केबिन मे घंटो फंसे रहने से मौत हो गई। वह कोयला लोड करने के लिए जा रहा था। पुलिस के अनुसार परिजनों ने बताया कि 36 वर्षीय शिवशंकर यादव पुत्र बाबा दिन निवासी धुआँडोल, मड़वास, जिला सीधी का रहने वाला था। लगभग रात 11 बजे अपने गांव से ट्रेलर लेकर बीना खदान कोयला लोडिंग के लिए चला था। भोर में लगभग 3 बजे बीना महाप्रबंधक कार्यालय के समीप खड़े एक ट्रेलर में पीछे से घुस गया। प्रत्यक्षदर्शीयों के मुताबिक ट्रेलर की रफ़्तार इतना तेज था की हादसे के बाद चालक केबिन मे बुरी तरह फंसा रहा और सामने खड़ी ब्रेक डाउन ट्रेलर कुछ द...