वाराणसी, नवम्बर 16 -- सोनभद्र/ओबरा, हिन्दुस्तान टीम। ओबरा के बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में शनिवार शाम चार बजे खदान धंसने से वहां काम कर रहे 16 मजदूरों के दबने की आशंका है। हादसे में दो मजदूरों की मौत की बात भी सामने आ रही है। रात लगभग 12 बजे एक शव बरामद किया गया। घटना के बाद खदान मालिक और पार्टनर मौके से फरार हो गए हैं। भोर में चार बजे मलबे से निकला पहला शव, राजू सिंह पुत्र त्रिवेणी सिंह के रूप में भाई सोनू सिंह ने की पहचान की। शनिवार की रात आठ बजे से शुरू हुआ रेस्क्यू आपरेशन रविवार को दोपहर 12 बजे तक जारी है। हादसा स्थल पर रात से ही आलाधिकारी डटे हुए हैं। खनन क्षेत्र में जाने वाले सभी रास्तों को पुलिस ने बंद कर दिया है। किसी को अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीण छोटू यादव ने खदान मालिक और पार्टनर के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मां...