वाराणसी, जुलाई 19 -- रोहनिया, संवाद। अखरी गांव में शुक्रवार रात चोरों ने सोनभद्र के डिप्टी सीएमओ के बंद मकान को निशाना बनाया। छत के रास्ते घुसे बदमाशों ने लाखों के गहने और नगदी पार कर दी। अवलेशपुर निवासी निवासी डॉ. प्रदीप नारायण सिंह सोनभद्र में डिप्टी सीएमओ हैं। उनका अखरी में नया घर है। वह इस समय अवलेशपुर में परिवार के साथ रह रहे हैं। शुक्रवार रात चोरों ने अखरी स्थित मकान से 10 अंगूठी, अन्य सोने के आभूषण, पायल, पैजनी आदि चांदी के जेवर, 20 हजार नगदी पार उड़ा दी। डॉक्टर के अनुसार चोरी हुए गहनों की कीमत करीब चार लाख रुपये है। घटना की जानकारी सुबह हुई जब डॉक्टर की पत्नी सरिता सिंह बच्चे को स्कूल छोड़ने के बाद घर पहुंचीं। सरिता सिंह ने पुलिस को बताया कि परिवार के एक सदस्य की तबीयत खराब थी, इस कारण सभी अवलेशपुर स्थित आवास पर रह रहे थे। अखरी आव...