सोनभद्र, जून 15 -- बीजपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जरहा के टोला पोथीपाथर निवासी विवाहिता की शनिवार की रात सर्पदंश से मौत हो गई। हालांकि परिजन शव को झाड़-फूक के लिए अन्यत्र ले गए। जरहा गांव के टोला पौथीपाथर निवासी 25 वर्षीय स्मिता देवी पत्नी लालबाबू शनिवार को करीब चार बजे अपने घर में साफ-सफाई कर रही थी। इसी बीच बक्से के नीचे छिपकर बैठे सर्प ने पैर के अंगुठे में डस लिया। परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो वे विवाहिता को रिहंद चिकित्सालय ले गए जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। लेकिन परिजन वहां से बभनी अस्पताल और फिर सीएचसी म्योरपुर ले गए, लेकिन यहां भी चिकित्सकों ने मृत कर घोषित कर दिया। परिजनों के अनुसार विवाहिता की मौत सांप डंसने से हो गई है। मृतका का मायका दुद्धी में है और उसकी एक लड़की हैं। वहीं मृतका के मायका पक्ष वाले जान ब...