सोनभद्र, मई 6 -- म्योरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। जिला मुख्यालय रेलवे स्टेशन से खलियारी, नौगढ़, चंदौली होते हुए भभुआ तक नई रेल लाइन बिछेगी। यह कार्य दो वर्षों में पूरा होगा। साथ ही बहुप्रतिक्षित रनटोला म्योरपुर अंबिकापुर रेल लाइन को भी हरी झंडी मिल गई है। इसका सर्वे और तकनीकी अध्ययन पूरा हो गया है। इस रूट पर भी जल्द काम शुरू होगा। रॉबर्ट्सगंज लोक सभा के समाजवादी पार्टी के सांसद और रेलवे बोर्ड के सदस्य छोटेलाल खरवार ने म्योरपुर में वार्ता के दौरान उक्त बातें बताई। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय से खलियारी, नौगढ़ क्षेत्र रेल सुविधाओं से वंचित रहा है। इसके लिए प्रस्ताव भेजा गया था, जिसे बोर्ड ने स्वीकार करते हुए दो वर्षों में रेल लाइन बिछाने का वादा किया है। साथ ही चोपन चुनार की दोहरीकरण रेल लाइन का काम भी गति पकड़ेगा। उन्होंने बताया कि जिला मुख्याल...