मिर्जापुर, सितम्बर 14 -- अहरौरा, हिन्दुस्तान संवाद अहरौरा क्षेत्र के सोनपुर में स्थित बसंत क्रेशर प्लांट की गिट्टी के लिए प्रयागराज के मेजा थाना क्षेत्र के भटौती पहाड़ी के नाम से जारी परमिट का उपयोग करने के आरोप में खान निरीक्षक ने सोनभद्र के राबर्टसगंज निवासी एक खनन व्यवसायी समेत पांच लोगों के खिलाफ रपट दर्ज कराया है। खान निरीक्षक ने प्रयागराज के परमिट के साथ एक ट्रेलर को पकड़ा है। उन्होंने अहरौरा थाने में पट्टाधारक, ट्रक चालक, ट्रक मालिक व क्रेशर संचालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। खान निरीक्षक कपिल देव ने सोनपुर से पकड़े ट्रेलर पर लदी गिट्टी के परमिट की जांच की तो पता चला कि यह परमिट प्रयागराज के मेजा तहसील के भटौती मौजा में स्थित खनन पट्टा का है। खान निरीक्षक ने पकड़े गए ट्रक को पुलिस को सुपुर्द करते हुए खनन पट्टा धारक सोनभद्र के ...