सोनभद्र, नवम्बर 16 -- यूपी के सोनभद्र में ओबरा के बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में खदान घंसने से दबे अब भी 15 मजदूर अंदर ही हैं। खदान में पानी भरा होने और रास्ता ठीक न होने के कारण मलबा हटाने ने दिक्कत हो रही है। रास्ता बनाने के कार्य में मशीनें लगाई गईं। मलबा स्थल तक पहुंचने के लिए पत्थर, गिट्टी डालकर रास्ता बनाया गया है। सीएम योगी के निर्देश पर आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया भी घटनास्थल पर पहुंचे। एसपी अभिषेक वर्मा से घटना के संबंध में जानकारी ली। मंडलायुक्त मिर्जापुर राजेश प्रकाश और आईजी मिर्जापुर आरपी सिंह भी पहुंच गए। फिलहाल एक शव बरामद किया गया है। तीन की मौत हुई है। हालांकि डीएम ने दो लोगों के मौत की पुष्टि की है। भोर में चार बजे मलबे से पहला शव निकाला गया। उसकी पहचान राजू सिंह पुत्र त्रिवेणी सिंह के रूप मे...