लखनऊ, नवम्बर 4 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि सोनभद्र जिले में स्थित सलखन जीवाश्म पार्क को यूनेस्कों की विश्व धरोहर स्थलों की स्थायी सूची में शामिल करने का प्रयास किया जा रहा है। यह पार्क कैमूर वन्य जीव अभ्यारण्य के पास स्थित है और लगभग 25 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला है और भारत के सबसे पुराने जीवाश्म पार्को में से एक है। उन्होंने बताया कि यूनेस्कों की विश्व धरोहर स्थल की स्थायी सूची में शामिल होने से इसकी वैश्विक पहचान और महत्व बढ़ेगा तथा पर्यटन के साथ-साथ वैज्ञानिक शोधों को भी बढ़ावा मिलेगा। वर्तमान में भारत में 43 यूनेस्कों विश्व धरोहर स्थल है जिनमें 07 प्राकृतिक श्रेणी के है। उन्होंने बताया कि सलखन जीवाश्म पार्क में करीब 1.4 अरब (140 करोड़ वर्ष) पुराने स्ट्रोमैटोलाइट्स जीवाश्म संरक्षित हैं। जो सा...