वाराणसी, अगस्त 5 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिला अस्पताल में बम होने की सूचना से सोमवार शाम पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। डायल 112 पर किसी ने फोन कर अस्पताल में बम होने की सूचना दी और फिर अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया। पुलिस फोन करने वाले व्यक्ति की तलाश में जुटी है। अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अनिल कुमार ने बताया कि सोमवार देर शाम अज्ञात व्यक्ति ने डायल 112 पर फोन कर जिला अस्पताल में बम होने की सूचना दी। सूचना को गंभीरता से लेते हुए राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस, फायर और एलआईयू की टीमें जिला अस्पताल पहुंचीं। पूरी गहनता से जांच की गई, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। सूचना देने वाले व्यक्ति ने अपना मोबाइल भी बंद कर लिया है। उसकी तलाश की जा रही है। शीघ्र ही उसे पकड़ लिया जाएगा। वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...