सोनभद्र, नवम्बर 19 -- सोनभद्र/डाला, हिन्दुस्तान टीम। ओबरा के बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में शनिवार को हुए हादसे में मंगलवार को नया मोड़ आ गया। घटना में पांच मजदूर घायल भी हो गए थे, जिनका राबर्ट्सगंज के एक निजी अस्पताल में इलाज कराया गया। हादसे में दो श्रमिक बाल-बाल बच गए थे। बचे एक मजदूर ने ही यह खुलासा किया है। एसडीएम ओबरा विवेक सिंह ने भी पांच के इलाज होने की पुष्टि की है। हादसे में बचे पनारी गांव निवासी लालता प्रसाद ने दावा किया कि 'खदान में उस दिन मेरे साथ के भी आठ लोग काम कर रहे थे। इसी बीच पहाड़ का हिस्सा गिर गया। छह-सात लोग उसी में दब गए। पांच लोग घायल हो गए। मेरे साथ एक और श्रमिक बच गया। हम सभी सात लोग किसी तरह ऊपर आए। ठेकेदार पांचों घायलों को लेकर इलाज कराने राबर्ट्सगंज चला गया। हम लोग भी वहां से निकल गए। इधर, एसडीएम ओबरा विवेक ...