गिरडीह, मई 13 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। ग्राम पंचायत सोनबाद में सोमवार सुबह रवि मंडल के अहाते में भीषण आग लग गई। आग की इस घटना से बड़ी संख्या में पेड़-पौधे जल कर नष्ट हो गए। कैम्पस में आग कैसे लगी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है। भुक्तभोगी ने स्थानीय मुखिया को इस घटना की जानकारी देने के बाद बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर पुलिस को इसकी सूचना दी है। उन्होंने आशंका जताई है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सोची समझी साजिश के तहत कैंम्पस में आग लगा दी गई है। भुक्तभोगी रवि मंडल ने कहा कि उनकी साढ़े तीन एकड़ निजी जमीन पर कैम्पस है। कैम्पस के भीतर आम, सागवान, गंभार, नीम, बहेर सहित अन्य प्रजाति के इमारती पेड़-पौधे के अलावा फलदार पेड़ भी थे। इस बीच किसी अज्ञात के द्वारा उस कैम्पस को आग के हवाले कर दिया गया। कहा कि वह एसबीआई के एटीएम में काम करते हैं। दोप...