गिरडीह, जनवरी 12 -- बेंगाबाद। सोनबाद में स्थित आदित्या इलेक्ट्रिकल दुकान का एसबेस्टस तोड़कर बदमाशों ने शनिवार की रात नगदी सहित हजारों रुपए मूल्य के इलेक्ट्रॉनिक सामान की चोरी कर ली। दुकान संचालक किशोर कुमार मंडल को सुबह में घटना की जानकारी हुई। तब भुक्तभोगी ने बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर पुलिस को इस घटना की सूचना दे दी है। थाना में दिए गए आवेदन में भुक्तभोगी ने उल्लेख किया है कि घटना की रात लगभग साढ़े आठ बजे रात वह दुकान बंद कर बगल के घर सोने चले गए। सुबह जब वह दुकान खोलने पहुंचा तो दुकान की छत का एसबेस्टस टूटा हुआ था और दुकान से चार मिक्सी, छह आयरन, बीस किलो कॉपर तार, दो इंडक्शन चूल्हा एवं गल्ला में रखे 5800 रुपए नगद व गुल्लक में रखा करीब बीस हजार रुपए गायब थे। भुक्तभोगी द्वारा स्थानीय स्तर पर इसकी खोजबीन की गई लेकिन कुछ पता नहीं चला। उ...