मुजफ्फरपुर, सितम्बर 2 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मनियारी थाना क्षेत्र के सोनबरसा साह में सोमवार की दोपहर तीन बजे मनियारी पुलिस ने छापेमारी कर एक घर से 517 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है। मनियारी थानाध्यक्ष देवव्रत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सोनबरसा साह में पिंटू सहनी के घर पर पिकअप से शराब उतारी जा रही है। जानकारी मिलते ही थाने के एसआई अभिषेक कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल को गांव में भेजा गया। घर में प्रवेश करने के बाद 517 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गयी। शराब तस्करी से जुड़े लोग भागने में सफल रहे। एसआई अभिषेक कुमार के बयान पर बलमा कुमार, रमन कुमार व पिंटू सहनी को नामजद किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...