गोपालगंज, अगस्त 8 -- बरौली, एक संवाददाता। विशुनपुर वितरणी से निकली सोनबरसा व खजुरिया माइनर नहर में पानी नहीं रहने से इलाके के किसान परेशानी झेल रहे हैं। इन दिनों धान की रोपनी का मुख्य समय चल रहा है, लेकिन नहर सूखी पड़ी है। किसान भुआली भगत, रोशन ठाकुर, विजय यादव समेत अन्य ने बताया कि नहर में पानी नहीं होने के कारण वे पंपसेट के सहारे खेतों की सिंचाई करने को मजबूर हैं। जिससे लागत बढ़ रही है और समय भी अधिक लग रहा है। किसानों का कहना है कि नहर जगह-जगह टूटकर क्षतिग्रस्त हो गई है, जिससे पानी का प्रवाह रुक गया है। इस बारे में विभाग को कई बार सूचित किया गया। लेकिन अब तक मरम्मत का कार्य शुरू नहीं हुआ है। उनका आरोप है कि सिंचाई विभाग की लापरवाही के कारण फसल की रोपनी में देरी हो रही है। जो पैदावार पर भी असर डालेगी। स्थानीय किसानों ने मांग की है कि नह...