सीतामढ़ी, जुलाई 4 -- सोनबरसा। भारत-नेपाल सीमा पर नशीली दवाओं की तस्करी पर रोक लगाने में सफलता हाथ लगी है। एसएसबी 51वीं बटालियन और स्थानीय पुलिस के ज्वाईंट ऑपरेशन में गुरुवार को सोन्बरसा बॉर्डर आउटपोस्ट के अंतर्गत भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया है। एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया। उसकी पहचान स्थानीय छट्ठू पासवान के पुत्र मनोज पासवान के रूप में हुई है। गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए इस संयुक्त ऑपरेशन में एसएसबी और सोनबरसा थाना पुलिस की टीम ने बॉर्डर पीलर संख्या 323/13 से लगभग 600 मीटर अंदर भारत की ओर एक ऑटो और दो बाइकों पर लदी कुल 2280 बोतलें (228 लीटर) कफ सिरप जब्त की है, इसमें कोडीन फॉस्फेट व ट्रिप्रोलिडीन हाइड्रोक्लोराइड जैसे प्रतिबंधित नशीले रसायन पाए गए हैं। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसने यह सिरप सीतामढ़ी शहर से ख...